बोकारो, 39 माह का एरियर, ठेका कर्मियों के मेडिकल व री-मेडिकल, ठेका कर्मियों के पैसा नहीं लौटाने पर काम से निकाले जाने पर 100 प्रतिशत रोक सहित अन्य मांगों को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज के बैनर तले आंदोलन की शुरुआत शुक्रवार को एफएसएनएल व एमटीपीसी विभाग से हुई. इसमें दर्जनों की संख्या में विभागीय व ठेका कर्मियों ने भाग लिया. लंबित मांग को जल्द से जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें