बोकारो, बीएसएल के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में भारतीय कृत्रिम अंग निगम (एलिम्को) के सहयोग से मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आशा लता दिव्यांग विकास केंद्र बोकारो में शिविर आयोजित कर बैटरी ऑपरेटेड ट्राइसाइकिल वितरण किया गया. मुख्य अतिथि बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि दिव्यांगजनों के उत्थान व उनके जीवन को सरल और सहज बनाने और उन्हें समाज के मुख्य धारा में जोड़ने में योगदान करना चाहिए. दिव्यांगजनों के विकास के लिए आशा लता केंद्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी उन्होंने सराहना की. दिव्यांगजनों के बीच निदेशक प्रभारी व अधिशासी निदेशकों ने ट्राइसाइकिल वितरित किये. इससे दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी थी.
संबंधित खबर
और खबरें