Bokaro News: सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण हुआ मतगणना संपन्न : उपायुक्त

Bokaro News: दिन भर मतगणना केंद्र पर मुस्तैद रहें पदाधिकारी, करते रहें मॉनिटरिंग, किसी तरह की नहीं हुई गड़बड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:29 PM
an image

बोकारो, बोकारो जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्र गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी की मतगणना शनिवार को संपन्न हुई. डीइओ सह डीसी विजया जाधव ने बताया कि सभी पदाधिकारी, कर्मचारी और टीम वर्क के माध्यम से मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि एक वर्ष में लोकतंत्र के दो महापर्व लोकसभा व विधानसभा चुनाव को जिला प्रशासन ने बहुत ही सुचारू रूप एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया. उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की या किसी ने भी मतगणना की प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह खड़ा नहीं किया. सारी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता चुनाव आयोग के मार्ग दर्शन के अनुरूप संपन्न कराया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र से योगेंद्र प्रसाद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), बेरमो विधानसभा क्षेत्र से जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस), बोकारो विधानसभा क्षेत्र से श्वेता सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस) व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से उमाकांत रजक (झारखंड मुक्ति मोर्चा) विजय घोषित हुए हैं. डीइओ ने कहा कि मतगणना का कार्य ससमय संपन्न हुआ. इसके लिए सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने कड़ी मेहनत की है.

उत्कृष्ट टीम वर्क के लिए सभी को दिया धन्यवाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version