बोकारो, बोकारो जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्र गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी की मतगणना शनिवार को संपन्न हुई. डीइओ सह डीसी विजया जाधव ने बताया कि सभी पदाधिकारी, कर्मचारी और टीम वर्क के माध्यम से मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि एक वर्ष में लोकतंत्र के दो महापर्व लोकसभा व विधानसभा चुनाव को जिला प्रशासन ने बहुत ही सुचारू रूप एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया. उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की या किसी ने भी मतगणना की प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह खड़ा नहीं किया. सारी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता चुनाव आयोग के मार्ग दर्शन के अनुरूप संपन्न कराया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र से योगेंद्र प्रसाद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), बेरमो विधानसभा क्षेत्र से जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस), बोकारो विधानसभा क्षेत्र से श्वेता सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस) व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से उमाकांत रजक (झारखंड मुक्ति मोर्चा) विजय घोषित हुए हैं. डीइओ ने कहा कि मतगणना का कार्य ससमय संपन्न हुआ. इसके लिए सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने कड़ी मेहनत की है.
संबंधित खबर
और खबरें