बोकारो, सेक्टर चार थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक जुलाई की रात को चास के चेकपोस्ट का रहनेवाले बादशाह खान उर्फ सोनू उर्फ आलम अंसारी को गिरफ्तार किया. बादशाह खान सेक्टर चार डी में एक जुलाई की रात को चोरी के उद्देश्य से एक आवास की रेकी कर घुसने की फिराक में था. इसी दौरान सेक्टर चार थाना पुलिस को मिली. पुलिस ने सूचना सिटी डीएसपी आलोक रंजन के साथ साझा की. डीएसपी ने तुरंत ही एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बादशाह खान को सेक्टर चार डी में योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद सेक्टर चार पुलिस ने बादशाह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. साथ ही घटना के अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. यह जानकारी बुधवार को सेक्टर चार थाना में इंस्पेक्टर संजय कुमार ने पत्रकारों को दी.
संबंधित खबर
और खबरें