बोकारो, पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने श्रमिकों व गरीबों की आवाज बुलंद की. यूनियन को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनका निधन अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. वह संघर्षशील, मिलनसार व सिद्धांतवादी नेता थे. ये बातें झारखंड सहित बोकारो के वरीय कांग्रेस व इंटक नेताओं ने शनिवार को कही. मौका था चंद्रशेखर दुबे के निधन पर बोकारो स्टील वर्क्स यूनियन कार्यालय सेक्टर 3बी 375 में आयोजित शोकसभा का. इसमें यूनियन पदाधिकारियों, कर्मियों व स्थानीय श्रमिकों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. स्व. दुबे के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति व शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
संबंधित खबर
और खबरें