Bokaro News : एकीकृत दृष्टि का विकास करें, सभी में परमात्मा का निवास : स्वामी अद्वैतानंद
Bokaro News : चिन्मय मिशन केंद्र बोकारो की ओर से आयोजित छह दिवसीय ज्ञान यज्ञ का हुआ समापन.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 18, 2025 11:21 PM
बोकारो, चिन्मय मिशन केंद्र बोकारो की ओर से आयोजित छह दिवसीय ज्ञान यज्ञ का मंगलवार को समापन हो गया. इससे पूर्व स्वामी अद्वैतानंद ने कहा कि संपूर्ण जगत में ईश्वर का ही वास है, सभी ब्रह्ममय है. एकीकृत दृष्टि का विकास करें. सभी में परमात्मा का निवास है. किसका जीवन सफल है, किसे धन्य कहा जाये. सांसारिक जीवन में हम साधारणतया उन्हें धन्य कहते हैं, जो विधिवत शिक्षा, अच्छी नौकरी, धन, मकान, पुत्र आदि प्राप्त कर लेते हैं. ऐसे व्यक्ति को और धन्य तब माना जाता है, जब उनके बच्चे भी उनकी तरह भौतिक समृद्धि प्राप्त करते हैं. चिन्मय विद्यालय (अयोध्या कांड) व चिन्मय मिशन केंद्र-सेक्टर पांच में (धनाष्टकम) प्रवचन सुनने के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ी.
अहम भाव को त्याग कर ईश्वर को समर्पित कर सारा कर्म करें
स्वामी अद्वैतानंद ने कहा कि सब समृद्धि के बाद भी एक ऐसा समय आता है, जब व्यक्ति एक शून्यता, खोखलापन या आपूर्णता का अनुभव करता है. तो फिर धन्य कौन है, कौन सफल है. इसका उत्तर देते हुए कहा कि जो आध्यात्मिक दृष्टि से संपन्न है, जिसे शास्त्र ज्ञान व वैराग्य की प्राप्ति है, जो परमात्मा से एकीकृत प्राप्त कर लेता है. वह धन्य है, जो अपने सच्चिदानंद स्वरूप को जान लेता है, लेकिन यह प्राप्त कैसे होगा. स्वामी जी ने कहा कि सच्चा ज्ञान प्राप्त कर इंद्रियों का शमन, गृहस्थ जीवन की मोह माया को त्याग कर आत्मज्ञान को रसपान, अहम भाव को त्याग कर ईश्वर को समर्पित कर सारा कर्म इसका उपाय है.
सांसारिक सुखों का त्याग व इंद्रियों पर विजय से ही मुक्ति का मार्ग होगा प्रशस्त
ये थे मौजूद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .