Bokaro News : बीएसएल से सीधे तौर पर जुड़ा है बोकारो शहर का विकास : मंटू यादव
Bokaro News : झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन को सौंपा आठ सूत्री मांग पत्र, संयंत्र की गतिविधियों में स्थानीय हितों की भागीदारी व प्राथमिकता सुनिश्चित करने की मांग
By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 5, 2025 10:42 PM
बोकारो, स्थानीय समस्याओं समेत जनहित मुद्दों को लेकर सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) बोकारो महानगर के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. नेतृत्व महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने किया. श्री यादव ने कहा कि बोकारो शहर का विकास बोकारो इस्पात संयंत्र से सीधे तौर पर जुड़ा है. संयंत्र की नीतियां यहां की सामाजिक व आर्थिक संरचना को प्रभावित करती है. इसलिए संयंत्र की गतिविधियों में स्थानीय हितों की भागीदारी व प्राथमिकता सुनिश्चित की जानी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल, लालमोहन हेंब्रम, सदानंद गोप व अन्य मौजूद थे.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
नयामोड़ स्थित बिरसा चौक की स्थिति दयनीय है, इसे शहर की पहचान के अनुरूप आधुनिक रूप में विकसित किया जाये. टाटा की तर्ज पर अप्रेंटिस युवाओं को नियमित नियुक्ति की गारंटी देने वाली स्पष्ट नीति बनायी जाये. शहर की वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सेक्टर में 300 गुमटी लाइसेंस पर दी जाये, इनमें 50 प्रतिशत विस्थापित व 50 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों व पूर्व कर्मियों के आश्रितों को प्राथमिकता मिले. संयंत्र विस्तार योजनाओं में स्थानीय युवा, संवेदक व जियाडा से जुड़े उद्यमियों को मौका मिले. इस संबंध में पारदर्शी नीति अपनायी जाये. पूर्व में दी जा रही जलापूर्ति, सफाई, सड़क मरम्मत जैसी मूलभूत सेवाएं फिर से शुरू की जाये. शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाते हुए कम से कम पांच नए डीएवी स्कूल खोला जाए, ताकि स्थानीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. सेक्टर चार में किराये के भवन में चल रहे अस्पताल के लिए सेक्टर दो स्थित बंद जनस्वास्थ्य केंद्र को स्थायी रूप से आवंटित किया जाये. स्थायी प्रकृति के ठेका श्रमिकों को भी सम्मानजनक जीवन स्तर देने के लिए इ-टाइप आवास मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .