बोकाराे, डीपीएस बोकारो की प्राइमरी इकाई में सत्र 2025-26 के लिए शुक्रवार को अलंकरण समारोह हुआ. नन्हें छात्र-छात्राओं में नेतृत्व कौशल के विकास को लेकर उनको नयी जिम्मेदारियां सौंपी गयीं. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने सैश व बैज प्रदान कर उन्हें विद्यालय की तरफ से जिम्मेदारी सौंपी. प्राचार्य ने कहा कि बच्चों में शुरू से ही नेतृत्व-क्षमता का विकास व अपने दायित्वों के प्रति बोध जरूरी है. तभी वे आगे चलकर जीवन में अपने समाज और राष्ट्र का नेतृत्व कर पायेंगे. एक ग्लोबल लीडर भी बन सकते हैं. अपने कुशल कार्यों से उदाहरण प्रस्तुत करने, अपनी शक्ति का सही दिशा में उपयोग करने और टीम भावना से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया.
संबंधित खबर
और खबरें