Bokaro News: श्रद्धालुओं ने धुनुची नृत्य से मां दुर्गा का किया आवाहन

Bokaro News: महालया के उपलक्ष्य पर निकाली गयी प्रभात फेरी सह शोभा यात्रा, मां दुर्गा की स्वागत में ढाक के धुन पर झूमे बंगाली समुदाय के लोग

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:13 PM
an image

चास, मानभूम सांस्कृतिक परिषद व शारद उत्सव कमेटी चास-बोकारो की ओर से बुधवार की सुबह महालया के उपलक्ष्य पर महावीर चौक से चेकपोस्ट तक प्रभात फेरी सह शोभा यात्रा निकाली गयी. महिलाएं कास फूल लेकर शंख ध्वनि बजाते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुई .साथ ही चंडीपाठ और धुनुचि नृत्य के साथ मां दुर्गा का आवाहन किया गया. पश्चिम बंगाल से महिला ढाकी कलाकारों ने शोभा यात्रा में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. ढाकी और कांस की धुन पर बंगाली समुदाय के लोग खूब झूमे और मां दुर्गा का स्वागत किया. शोभा यात्रा के बाद श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और विभिन्न जलाशयों में अपने पितरों को तर्पण किया. शोभा यात्रा शुरू होने के पूर्व परिषद के सदस्यों ने चास के 101 जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया. चेकपोस्ट में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर आयोजक समिति सदस्य मथुरा मोदक, जगन्नाथ बाउरी, श्यामल सिन्हा, मंटू आड्डी, मधुसूदन बाउरी , सत्यनारायण मोदक, बंकू बिहारी सिंह, तारक घोषाल, गौउर बाउरी, बंकेश बाउरी, अश्वनी कुमार सिन्हा, पतित पावन सिंह, दुलाल हलदार, गणेश रजक, अमर बाउरी, मनोज मंडल, सोतू मोदक सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

मिथिला महिला समिति ने की मां दुर्गा की आराधना

बोकारो, मिथिला सांस्कृतिक परिषद, बोकारो की इकाई मिथिला महिला समिति की ओर से नवरात्रि की पूर्व संध्या महालया पर बुधवार की शाम को मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में मां दुर्गा की आराधना की गयी. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष सीमा झा ने किया. शीला मिश्रा, किरण मिश्रा, अमिता झा, नमिता झा, आभा झा, डॉ मंजू झा, आशा झा, मधुबाला झा, आशा पाठक, प्रेरणा ओझा, वंदना झा, रुचि प्रेरणा, अलका झा, विनिता राय, बबीता झा, पद्मा चौधरी आदि ने मां दुर्गा की आरती की व भक्ति गीतों व गरबा नृत्य की प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version