चास, मानभूम सांस्कृतिक परिषद व शारद उत्सव कमेटी चास-बोकारो की ओर से बुधवार की सुबह महालया के उपलक्ष्य पर महावीर चौक से चेकपोस्ट तक प्रभात फेरी सह शोभा यात्रा निकाली गयी. महिलाएं कास फूल लेकर शंख ध्वनि बजाते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुई .साथ ही चंडीपाठ और धुनुचि नृत्य के साथ मां दुर्गा का आवाहन किया गया. पश्चिम बंगाल से महिला ढाकी कलाकारों ने शोभा यात्रा में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. ढाकी और कांस की धुन पर बंगाली समुदाय के लोग खूब झूमे और मां दुर्गा का स्वागत किया. शोभा यात्रा के बाद श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और विभिन्न जलाशयों में अपने पितरों को तर्पण किया. शोभा यात्रा शुरू होने के पूर्व परिषद के सदस्यों ने चास के 101 जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया. चेकपोस्ट में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर आयोजक समिति सदस्य मथुरा मोदक, जगन्नाथ बाउरी, श्यामल सिन्हा, मंटू आड्डी, मधुसूदन बाउरी , सत्यनारायण मोदक, बंकू बिहारी सिंह, तारक घोषाल, गौउर बाउरी, बंकेश बाउरी, अश्वनी कुमार सिन्हा, पतित पावन सिंह, दुलाल हलदार, गणेश रजक, अमर बाउरी, मनोज मंडल, सोतू मोदक सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें