Bokaro News : ढाबा, लाइन होटल, ईंट भट्ठा, गैरेज, वाशिंग सेंटर आदि में छापेमारी चलाने का निर्देश
Bokaro News : बाल श्रम उन्मूलन को लेकर उपायुक्त ने टास्क फोर्स की बैठक की, गठित धावा दल को सघन छापेमारी अभियान चलाने का दिया निर्देश.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 2, 2025 11:33 PM
बोकारो. समाहरणालय कक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स (बाल श्रम उन्मूलन) की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी विजया जाधव ने की. नोडल पदाधिकारी सह जिला श्रम अधीक्षक ने बाल श्रम रोकने के लिए चल रहे कार्यों की जानकारी दी. गठित धावा दल के सदस्यों से अवगत कराया. डीसी ने गठित धावा दल को सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि ढाबा, लाइन होटल, ईंट भट्ठा, गैरेज, वाशिंग सेंटर आदि में छापेमारी करें. साथ ही बाल श्रम से मुक्त बच्चों के बेहतर आवासन व पुनर्वास को लेकर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल कल्याण कमेटी, गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधियों को जोर देने को कहा.
…ताकि बच्चे बाल श्रम की ओर नहीं लौटे
व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि बच्चे बाल श्रम की ओर नहीं लौटे. टास्क फोर्स में अन्य सदस्यों के साथ चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त व फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आमंत्रित सदस्य के रूप में जोड़ने का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी अनिता झा आदि मौजूद थे.
नीट (यूजी) परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 163 लागू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .