Bokaro News : सीआरपीएफ परिचालन क्षेत्र बोकारो रेंज के डीआइजी ने पदभार किया ग्रहण

Bokaro News : उग्रवाद व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में दे चुके हैं सेवा, समूह केंद्र सीआरपीएफ अमेठी (उतर प्रदेश) में तैनात थे अमित सिंह.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 20, 2025 10:59 PM

बोकारो, अमित कुमार सिंह (पीएमजी) ने पुलिस उप महानिरीक्षक परिचालन क्षेत्र बोकारो सीआरपीएफ का पदभार शुक्रवार को ग्रहण किया. श्री सिंह का स्वागत उप कमांडेंट विनोद कुमार यादव व रेंज कार्यालय के अन्य जवानों ने किया. श्री सिंह इससे पहले समूह केंद्र सीआरपीएफ अमेठी (उतर प्रदेश) में तैनात थे. साथ ही भारत के विभिन्न उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र, इंसर्जेंट व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट सेवा दे चुके है. अमित कुमार सिंह मैसूर विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद 29 फरवरी 1996 को सीआरपीएफ में सीधे राजपत्रित अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए. सेवा के दौरान वर्ष 2015 में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा गैलेंट्री मैडल (पीएमजी) द्वारा नवाजा गया. 29 वर्षो के सेवाकाल में श्री सिंह को उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई विभिन्न पदक, प्रशस्ति पत्र व अलंकरण से नवाजा गया है.

पुलिस ने बच्चे को परिजनों से मिलाया

बोकारो, हरला थाना पुलिस ने एक बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया. सेक्टर नौ के रहने वाले दीपक कुमार शुक्रवार की शाम सात बजे हरला थाना पहुंचे. बताया कि उनका पांच वर्षीय पुत्र अचानक गायब हो गया है. फोटो उपलब्ध कराया. थाना की टीम ने गश्ती में निकले पेट्रोलिग पार्टी से संपर्क किया. पेट्रोलिंग टीम सेंटर मार्केट पहुंची. शिवम इधर-उधर भटक रहा था. शिवम की मिलने की जानकारी दी और लेकर थाना पहुंचे. बच्चे के पिता को थाना बुलाकर उसे सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article