बोकारो, झारखंड राज्य के विद्यालयों के लिए आयोजित अंतर-विद्यालय क्विज ‘इनक्यूस्ट3.0’ का तीसरा संस्करण बोकारो क्लब में आयोजित किया गया. इसमें राज्य भर के 20 से अधिक विद्यालयों से कुल 170 टीमों (प्रत्येक टीम में 2 छात्र; कुल 340 प्रतिभागी) ने भाग लिया. कड़े प्रारंभिक दौर के बाद शीर्ष 12 टीमों का चयन किया गया, जिन्हें दो सेमीफाइनल ग्रुप में विभाजित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें