Bokaro News : झमाझम बारिश व तूफान से गिरे पेड़, तो कहीं खंभा

Bokaro News : बोकारो में मौसम का बार-बार बदल रहा मिजाज, तेज हवा ने रोकी शहर की रफ्तार, हर किसी को सुरक्षित स्थान तक पहुंचने के लिए करनी पड़ा जद्दोजहद.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 17, 2025 10:35 PM
an image

बोकारो, बोकारो में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है. कब तेज धूप और कब झमाझम बारिश हो जाये, इसका अंदाज लगा पाना मुश्किल है. गुरुवार को मौसम ने एक बार फिर से अंगडाई ली. बारिश व तूफान से कई जगहों पर पेड़ व टहनियां गिर गये. दोपहर एक बजे से मौसम बदलना शुरू किया. आसमान पर काले बादल छा गये. 1:30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई. लगभग 30 मिनट तक झमाझम बारिश हुई. इसके बाद 45 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने लगी. तूफान इतना तेज कि शहर की गति एकाएक रुक गयी. हर किसी ने सुरक्षित स्थान तक पहुंचने के लिए जद्दोजहद करना पड़ा.

शहर का आवागमन हुआ बाधित

कई सेक्टरों में बिजली हुई गुल

आंधी-तूफान के कारण कई सेक्टर में बिजली की समस्या भी आयी. विभिन्न सेक्टर में दो घंटा से अधिक समय तक बिजली गायब रही. हालांकि, झमाझम बारिश से तपिश में कमी भी आयी. अधिकतम तापमान 34 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान मात्र 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, अहले सुबह सूर्य की तपिश बदन जला रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version