बोकारो, जिले में बुधवार की सुबह शुरू हुई झमाझम बारिश देर रात तक जारी रही. बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव हो गया. चास की कई कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया. वहीं, सिटी सेंटर सहित कई सेक्टरों में बारिश का पानी से जलजमाव हो गया. इससे वाहन चालकों के साथ-साथ आमलोगों व दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, चास व चीराचास में कई इलाके में जलजमाव का नजारा दिखा. दर्जनों घरों में बारिश का पानी घुस गया. इससे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम को जमकर कोसा. राम नगर कॉलोनी, कुंवर सिंह कॉलोनी, प्रभात कॉलोनी के तेल पट्टी, बाबा नगर सहित दर्जनों कॉलोनी में जलजमाव हो गया. कई स्थानों पर नाली का पानी सड़कों पर बह रहा था. बारिश के बीच नयामोड़ से दुगल गेट जाने वाली सड़क, सेक्टर-12 मोड़, सेक्टर 09, सेक्टर 11, सेक्टर 05 हटिया के निकट, सेक्टर-06 बरगद पेड़ के निकट, सेक्टर-08 राय चौक के निकट सहित अन्य सेक्टरों में भी बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया है. इससे वाहन चालकों को, विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों परेशानी का सामना करना पड़ा. सिटी सेंटर सेक्टर-04 में तालाब-सा नजारा दिखा.
संबंधित खबर
और खबरें