BOKARO NEWS: शिक्षकों में भी सतत ज्ञानार्जन की अनिवार्यता पर बल
BOKARO NEWS: डीपीएस बोकारो में क्षमता-निर्माण कार्यक्रम का आयोजन, नयी शिक्षा नीति की अनुशंसाओं पर विचार-विमर्श, झारखंड के लगभग 200 शिक्षाविदों का हुआ जुटान
By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 11:01 PM
बोकारो, नयी शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं को लेकर विचार-मंथन के लिए शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में झारखंड भर के लगभग 200 शीर्ष शिक्षाविद जुटे. अवसर था क्षमता निर्माण कार्यक्रम का. एनइपी की विभिन्न अनुशंसाओं के आलोक में भविष्य की शिक्षण-प्रणाली को लेकर शिक्षकों की तैयारी, इस दिशा में आनेवाली चुनौतियों व उनके समाधान के लिए आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा हुई.
विभिन्न पहलुओं पर शिक्षकों ने अपने विचार किये साझा
बदलते समय के साथ शिक्षा में बदलाव, कौशल-शिक्षा की आवश्यकता और इसकी महत्ता, विद्यालय की प्रासंगिकता आदि बिंदुओं को भी रेखांकित किया गया. सीखने की क्षमता का संरचनात्मक विश्लेषण , विद्यालय की गुणवत्ता के आकलन से संबंधित फ्रेमवर्क व नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के विभिन्न पहलुओं पर शिक्षकों ने आपस में अपने विचार साझा किये.
अलग-अलग समूहों में प्रश्नोत्तरी व गतिविधियां आयोजित
प्रतिभागी शिक्षकों के लिए अलग-अलग समूहों में प्रश्नोत्तरी व भांति-भांति की रोचक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया. अंत में कार्यक्रम के सभी सहभागी वरिष्ठ शिक्षकों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया. डॉ. राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो के अध्यक्ष व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कार्यशाला के उद्देश्यों, इसकी उपादेयता व रूपरेखा पर प्रकाश डाला.
सीबीएसइ नयी दिल्ली के संयुक्त सचिव आरपी सिंह व अंजली छाबड़ा हुए शामिल
शामिल हुए कई स्थानों के प्राचार्य, उपप्राचार्य व वरीय शिक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .