Bokaro News : प्रोत्साहन से मिलती है हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा : एसपी

Bokaro News : रोटरी क्लब चास का वार्षिक अवॉर्ड फंक्शन, नरेंद्र सिंह बने स्टार रोटेरियन ऑफ द इयर.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 28, 2025 10:52 PM
an image

बोकारो, रोटरी क्लब चास का वार्षिक अवॉर्ड फंक्शन रोटरी भवन चीरा चास में शुक्रवार की देर शाम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों को उनके साल भर के कार्यों का मूल्यांकन कर उन्हें पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया. ललिता चोपड़ा ने मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बोकारो हरविंदर सिंह का स्वागत किया. एसपी ने कहा कि सदस्यों के महत्वपूर्ण योगदान व उपलब्धियां की सराहना होनी ही चाहिए. मेहनत व समर्पण को सम्मान देने से दूसरे सदस्यों में इसकी भावना बढ़ती है. इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा सम्मान से कार्य क्षमता बढ़ती है. आत्मविश्वास व मनोबल बढ़ता है. पूर्व अध्यक्ष डॉ सुमन ने अवार्ड की महता पर प्रकाश डाला.

100 प्रतिशत उपस्थित, सक्रिय भागीदारी, सर्वश्रेष्ठ फैलोशिप…

अवॉर्ड फंक्शन में 100 प्रतिशत उपस्थित, सक्रिय भागीदारी, सर्वश्रेष्ठ फैलोशिप के अलावा विभिन्न विशिष्ट पुरस्कार की श्रेणी में संजय बैद, डिंपल कौर, पूजा बैद, डॉ सुमन, कुमार अमरदीप, मुकेश अग्रवाल, रितु अग्रवाल, अर्चना सिंह ,पूनम अग्रवाल, श्वेता रस्तोगी को मुख्य अतिथि हरविंदर सिंह के हाथों पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. नरेंद्र सिंह को स्टार रोटेरियन ऑफ द ईयर से पुरस्कृत किया गया.

अतिथयों को दिया गया स्मृति चिन्ह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version