बोकारो, रोटरी क्लब चास का वार्षिक अवॉर्ड फंक्शन रोटरी भवन चीरा चास में शुक्रवार की देर शाम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों को उनके साल भर के कार्यों का मूल्यांकन कर उन्हें पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया. ललिता चोपड़ा ने मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बोकारो हरविंदर सिंह का स्वागत किया. एसपी ने कहा कि सदस्यों के महत्वपूर्ण योगदान व उपलब्धियां की सराहना होनी ही चाहिए. मेहनत व समर्पण को सम्मान देने से दूसरे सदस्यों में इसकी भावना बढ़ती है. इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा सम्मान से कार्य क्षमता बढ़ती है. आत्मविश्वास व मनोबल बढ़ता है. पूर्व अध्यक्ष डॉ सुमन ने अवार्ड की महता पर प्रकाश डाला.
संबंधित खबर
और खबरें