कसमार, कसमार थाना में मंगलवार को थाना दिवस के अवसर पर शिविर लगाकर जमीन से जुड़े दो मामलों का निस्तारण किया गया. थाना प्रभारी भजनलाल महतो की अध्यक्षता में रैयतों की उपस्थिति में पक्षों की सहमति पर दो मामलों का निपटारा किया गया. थाना प्रभारी श्री महतो ने बताया कि दांतू में रैयत प्रमीला देवी व सुंदर नायक की जमीन, जो एनएच सड़क में स्थित है, इस पर सहमति बनाते हुए दोनो पक्षों को एक सप्ताह के अंदर पंचायती कराकर मामले का निष्पादन कराने की बात कही गयी. जबकि एक अन्य मामले में बगदा के चतुर डोम व शंभु डोम के बीच जमीनी विवाद पर दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद रैयतों को सत्यापित वंशावली अंचल में समर्पित करने की बात कही गयी.
संबंधित खबर
और खबरें