बोकारो, दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल, सेक्टर 12 में गुरुवार को 34वां वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया. क्लास छह से 12वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. 2,332 प्वाइंट के साथ फेथ हाउस विजेता रहा. वहीं 2,324 प्वाइंट के साथ होप हाउस दूसरे स्थान पर रहा. जबकि पीस हाउस तीसरे व जॉय हाउस चौथे स्थान पर रहा. मुख्य अतिथि कमांडेंट मुकेश कुमार ने कहा कि खेलकूद शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है. खेल के माध्यम से खिलाड़ी देश व दुनिया में प्रतिभा की चमक बिखेर सकते हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अवश्य भाग लेना चाहिए. क्योंकि खेल से बच्चे जीवन में अनुशासन के नियमों से रूबरू होते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें