Bokaro News : निहत्थे व निर्दोष पर्यटकों पर गोली चलाना बेहद शर्मनाक, दोषियों को चुकानी होगी सजा : रजा मुराद

Bokaro News : एक शादी समारोह में शामिल होने बोकारो पहुंचे थे बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद, पहलगाम में हुए टूरिस्ट पर हमले को लेकर दी कड़ी प्रतिक्रिया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 30, 2025 10:34 PM
feature

बोकारो, अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों पर गोली चलाना बेहद शर्मनाक और कायरतापूर्ण हरकत है. इसकी सजा दोषियों को सूद सहित चुकानी पड़ेगी. उक्त बातें श्री मुराद ने मंगलवार की देर शाम पत्रकारों से बातचीत में कही. बता दें कि अभिनेता एक शादी समारोह में शामिल होने बोकारो आये हुए थे. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए टूरिस्ट पर हमले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी. पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस हमले को कायरतापूर्ण करार दिया.

हमेशा से अहिंसा का पुजारी रहा है भारत

रजा मुराद ने कहा कि भारत हमेशा से अहिंसा का पुजारी रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भारत या उसके नागरिक चुपचाप अत्याचार सहते रहें. हमने इतिहास में जब-जब हमला झेला है, इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया है. कहा कि देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने पहलगाम में हुए इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं ना सिर्फ देश की शांति व्यवस्था को चुनौती देती हैं, बल्कि इंसानियत पर भी हमला हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि भारत सरकार और सुरक्षाबल इस घटना को अंजाम देने वालों को जल्द ही पकड़ेंगे और कड़ी सजा दिलाएंगे.

आवाज व टैलेंट ऊपर वाले की देन

दहेज मुक्त शादी समारोह हुए शामिल

बता दें कि अभिनेता रजा मुराद एक आयुर्वेदाचार्य के भाई की शादी में शामिल हुए. बोकारो में आयोजित दहेज मुक्त शादी समारोह में पहुंचकर राजा मुराद ने वर और वधू को आशीर्वाद दिए. इसके बाद बॉलीवुड डायलॉग से कार्यक्रम में समा बांध दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version