बोकारो, समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त विजया जाधव व पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने संयुक्त रूप से चार मई को आयोजित होने वाली नीट (यूजी) परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक की. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि परीक्षा का संचालन कदाचार रहित व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना जिला प्रशासन का दायित्व हैं. उन्होंने परीक्षा को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी गाइडलाइन का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन संबंधित निर्देश सभी पदाधिकारी-कर्मियों को दिया.
अपराह्न 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं
डीसी ने जिला के परीक्षा केंद्रों में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से अपील की है कि वह भी एनटीए के गाइडलाइन का अनुपालन करें. परीक्षा केंद्र में प्रवेश चार मई को पूर्वाह्न 11.00 बजे से शुरू हो जाएगा, जो अपराह्न 1.30 बजे तक जारी रहेगा. अपराह्न 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षार्थी केवल परीक्षा का एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व कोई भी एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) साथ लाएंगें. परीक्षार्थी अपने साथ लिखने के लिए कलम भी नहीं लायेंगे. एनटीए द्वारा उपलब्ध कलम उपलब्ध कराया जायेगा.
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए होगी व्हील चेयर व सहायक की व्यवस्था
डीसी ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए शिक्षा विभाग, बिजली विभाग व यातायात विभाग आदि को जिम्मेदारियां सौंपी. इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर व सहायकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही केंद्र पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कार्यपालक अभियंता को परीक्षा से एक दिन पूर्व ही विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सभी परीक्षा केंद्रों में जरनेटर की व्यवस्था केंद्राधीक्षक को करने का निर्देश दिया.
परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में तैनात रहेंगे वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस बल
ये बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र
ये थे मौजूद
इन वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है