BOKARO NEWS: कार्यस्थल पर सुरक्षा संस्कृति का करें पालन : बीके तिवारी

BOKARO NEWS: बीएसएल में रूबरू कार्यक्रम का आयोजन, 58 अधिशासी प्रतिभागी के रूप में हुए शामिल, संभावित खतरों की पहचान व प्रभावी सुरक्षा उपायों को लागू करने के बारे में दी गयी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:45 PM
feature

बोकारो, बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में बुधवार को रूबरू नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ अधिशासी रूबरू हुए. श्री तिवारी ने बताया कि कैसे दैनिक जीवन में सुरक्षा व्यवहार को शामिल करने से एक सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है. कहा कि सुरक्षा संस्कृति में परिवर्तन के लिए यह आवश्यक है कि कार्यस्थल पर आपके पास सुरक्षा जांच सूची होनी चाहिए और उसके पालन की समीक्षा करनी चाहिए. निदेशक प्रभारी की अगुवाई में सभी ने सुरक्षा की शपथ ली. सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) कुमार रजनीश ने सुरक्षा संस्कृति में परिवर्तन व आगे का रास्ता की थीम पर एक प्रस्तुतीकरण किया. प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सुरक्षा और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाना व सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने, संभावित खतरों की पहचान करने व प्रभावी सुरक्षा उपायों को लागू करने के बारे में बताया गया. इससे कार्यक्रम में उपस्थित बीएसएल के अधिकारी लाभान्वित हुये. सभी ने कार्यक्रम को उपयोगी बताया. कार्यक्रम में बीएसएल के 58 अधिशासी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की वरीय प्रबंधक प्रीति कुमारी ने किया.

मांग को ले बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने किया धरना-प्रदर्शन

बोकारो, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन की ठेका प्रकोष्ठ ने बुधवार को ट्रैफिक मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष मजदूरों की मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन किया. यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि माह की 27 तारीख बीत गयी, पर यातायात विभाग के मजदूरों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. कहा कि प्रबंधन व ठेकेदार की मनमानी पर रोक लगाने के लिए आंदोलन किया जायेगा. धरना- प्रदर्शन में प्राण सिंह, गुलाम, रहमान, अजय कुमार, सूरज कुमार, अरुण कुमार, रमेश कुमार, मुश्ताक, कुश बौरी, एम हरी, गुजर महतो, इंदरजीत कुमार, सहशी रजक, रानन महतो, कृष्ण, जफर इमाम, बिमल महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version