Bokaro News : बीएसएल कर्मियों व उनके आश्रितों के लिए बीजीएच के ओपीडी में अलग टाइम स्लॉट की हो व्यवस्था

Bokaro News : बीजीएच प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिला बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 19, 2025 11:01 PM
an image

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मियों के बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) से जुड़े पूर्व में दिये गये मुद्दों को लेकर बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीडू) का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को बीजीएच प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीबी करुणामय से मिला. सभी मुद्दों को उनके समक्ष रखा. बीडू के महामंत्री संदीप कुमार ने बीएसएल के कर्मियों व उनके आश्रितों के लिए ओपीडी में एक अलग टाइम स्लॉट या फिर अलग लाइन की व्यवस्था करने की मांग की. साथ हीं, कर्मी व उनके आश्रितों के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर का अपॉइंटमेंट एक सप्ताह के अंदर मिलने की व्यवस्था करने की मांग की.

डॉक्टर व प्रशिक्षित टेक्नीशियन की बहाली की जाये

बीड़ू के अध्यक्ष रविशंकर ने वार्ड में मरीजों के साथ रहने के लिए उनके अटेंडेंट को कम से कम एक गद्देदार बेंच उपलब्ध कराने, स्त्री प्रसूति वार्ड सहित सभी वार्डों में मरीजों की निजता व सम्मान को ध्यान में रखते हुए पार्टीशन वाल या पर्दा लगवाने, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के रेफरल में माता-पिता दोनों को यात्रा भत्ता देने, वार्ड में लगे पुराने समय के बेड व चादर को बदलकर नया बेड लगवाने, गर्भवती व बच्चों को ब्लड सैंपल देने के लिए अलग काउंटर, रेडियोलॉजी विभाग में आधुनिक मशीनें लगाने व डॉक्टर व प्रशिक्षित टेक्नीशियन की बहाली करने की मांग की, जिससे मरीजों को ज्यादा प्रतीक्षा न करना पड़े.

जनरल वार्डों में एयरकंडीशन व आधुनिक बेड की हो रही पहल : प्रबंधन

बीडू प्रतिनिधिमंडल ने सभी वार्डों में एयर कंडीशन की व्यवस्था करने, वॉटर प्यूरीफायर व कूलर, गर्म पानी की समुचित व्यवस्था करने, कर्मियों को मेडिकल ग्राउंड के आधार पर भू-तल में आवास आवंटन, कर्मियों के ड्यूटी में रहने के दौरान उनके परिवारजनों को किसी इमरजेंसी में अस्पताल लाने के लिए फ्री एम्बुलेंस के नंबर को ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक करने की मांग की. प्रबंधन की तरफ से जानकारी दी गयी कि आधुनिक बेड मुहैया कराने व सभी जनरल वार्डों को एयरकंडीशन करने की दिशा में प्रबंधन के तरफ से कदम उठाये जा रहे हैं. जल्द इस इसके परिणाम नजर आने लगेंगे. बीजीएच से सरोज राम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version