Bokaro News: मोबाइल टावर का तार काटने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Bokaro News: पुलिस ने दूंदीबाद में छापेमारी कर लिया हिरासत में, सभी आरोपी बोकारो के, भारी मात्रा में स्क्रैप किया बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 11:28 PM
an image

बोकारो, पिंड्राजोरा थाना में 16 सितंबर की रात मेहरा टोला के समीप लगी दो कंपनियों के मोबाइल टावर से केबल चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया था. इसके पिंड्राजोरा पुलिस सक्रिय हुई. मामले के उद्भेदन के लिए एसपी पूज्य प्रकाश के निर्देश पर चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने एक टीम बनायी. टीम ने मोबाइल टावर का तार काटने वाले गिरोह का खुलासा व तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गुरुवार को चास थाना में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी एसडीपीओ श्री सिंह ने दी. श्री सिंह ने बताया कि टीम ने सूचना पर घटना स्थल से स्कूटी (JH09AB-5847) बरामद किया. स्कूटी मालिक राहुल तांती से पूछताछ के बाद चोरी का खुलासा हुआ. निशानदेही पर सेक्टर 12 से अमन बास्की को पकड़ा गया. दोनों ने चोरी में शामिल होने की बात कही. चोरी के सामान को कबाड़ी के पास बेचने की बात कही. इसके बाद तीसरे अभियुक्त कबाड़ खरीदार बबलू कुमार को दूंदीबाद से बुधवार को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. निशानदेही पर गोदाम से चोरी के सभी केबल तार के साथ-साथ 40 किलो अवैध स्क्रैप भी पुलिस ने बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान पर पुलिस ने मोबाइल टावर से काटा गया पांच बंडल केबल तार (करीब 90 मीटर), एक स्कूटी ((JHODAB-5847), केबल तार काटने वाला हेक्सा ब्लेड, बड़ा-छोटा तीन बोरा में अल्युमिनियम का तार व 40 किलोग्राम स्क्रैप बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के करगाटांड़ निवासी अमन बास्की (19 वर्ष), सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बिरसाबासा निवासी राहुल तांती (19 वर्ष), बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाद निवासी बबलू कुमार (28 वर्ष) शामिल है. छापामारी दल में पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह, पुअनि विवेक कुमार पांडेय (अनुसंधानकर्ता), पुअनि श्यामलाल यादव, पुअनि शुभम कुमार गोप, पुअनि अनिल कुमार यादव, सअनि राज किशोर सिंह सहित पिंड्राजोरा थाना के सशस्त्र बल जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version