बोकारो, बोकारो जिला अधिवक्ता संघ ने सदस्यों के लिए चुनाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस बुधवार को जारी किया. नोटिस संघ के प्रभारी अध्यक्ष वासुदेव गोस्वामी व प्रभारी महासचिव महेश चौधरी ने जारी नोटिस में बताया है कि संघ की जनरल बॉडी की बैठक 28 जून को सेंट्रल हॉल बोकारो में होगी. इसमें आगामी सत्र 2025-27 के बार एसोसिएशन चुनावों की तैयारी व प्रक्रिया पर चर्चा होगी. साथ ही बार एसोसिएशन की नीतियों, वित्तीय रिपोर्ट, सदस्यों के कल्याण से संबंधित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. तीन सदस्यों वाले चुनाव समिति सदस्य के चयन के लिए गुप्त मतदान किया जायेगा. चुनाव समिति सदस्य के लिए इच्छुक अधिवक्ता 20 जून तक अपने नाम कार्यालय में प्रस्तुत करे.
संबंधित खबर
और खबरें