Bokaro News : बोकारो जिला अधिवक्ता संघ की जनरल बॉडी की बैठक 28 जून को

Bokaro News : सत्र 2025-27 के बार एसोसिएशन चुनाव पर होगी चर्चा, इच्छुक अधिवक्ता 20 जून तक अपने नाम कार्यालय में प्रस्तुत करें.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 18, 2025 10:49 PM
an image

बोकारो, बोकारो जिला अधिवक्ता संघ ने सदस्यों के लिए चुनाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस बुधवार को जारी किया. नोटिस संघ के प्रभारी अध्यक्ष वासुदेव गोस्वामी व प्रभारी महासचिव महेश चौधरी ने जारी नोटिस में बताया है कि संघ की जनरल बॉडी की बैठक 28 जून को सेंट्रल हॉल बोकारो में होगी. इसमें आगामी सत्र 2025-27 के बार एसोसिएशन चुनावों की तैयारी व प्रक्रिया पर चर्चा होगी. साथ ही बार एसोसिएशन की नीतियों, वित्तीय रिपोर्ट, सदस्यों के कल्याण से संबंधित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. तीन सदस्यों वाले चुनाव समिति सदस्य के चयन के लिए गुप्त मतदान किया जायेगा. चुनाव समिति सदस्य के लिए इच्छुक अधिवक्ता 20 जून तक अपने नाम कार्यालय में प्रस्तुत करे.

10 दिनों के अंदर सत्यापन पत्र भरें अधिवक्ता

बैठक में शामिल होने की अपील

इधर, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने सभी अधिवक्ता सदस्यों से बैठक में भाग लेने की अपील की. कहा df बैठक अधिवक्ताओं के नेतृत्व व भविष्य की दिशा तय करेगी. सदस्यता पहचान पत्र व वेरिफिकेशन फॉर्म के साथ बैठक में शामिल जरूर हो. वरीय अधिवक्ता आयशा परवीन ने महिला अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में शामिल होने को लेकर अपील पत्र जारी किया है. कहा कि महिला अधिवक्ता अपने हक व अधिकार को लेकर सजग हो. चुनाव में अहम हिस्सेदारी व भागीदारी निभाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version