Bokaro News : सीबीएसइ इस्ट जोन फुटबाल टूर्नामेंट में छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

Bokaro News : एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार एफ में आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गये विभिन्न मैच.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 4, 2025 9:47 PM
an image

बोकारो, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार एफ में चल रहे सीबीएसइ इस्ट जोन बालिका फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न विद्यालयों की टीम की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. अंडर 14 बालिका वर्ग में विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर की टीम ने आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम को आठ-शून्य गोल से पराजित कर दिया. वहीं श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की टीम ने त्रिभुवन स्कूल पटना को एक-शून्य गोल से हरा दिया. अंडर 17 बालिका वर्ग के मैच में संत पाल पब्लिक स्कूल सलेमपुर ने एमजीएम स्कूल बोकारो को नौ-शून्य गोल से हराया. अंडर 19 बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ की टीम ने दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो को 10-शून्य गोल से पराजित किया. वहीं आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ की टीम ने सेंट जोंस स्कूल रांची को तीन-शून्य गोल से हरा दिया. मैच का संचालन रेफरी राणा विजय ओझा, संजय मोदी, निर्मल मांझी, बीएन देव, विनोद बोदरा, मुरलीधर महतो, मनोज कुमार महतो, पुष्पा मुंडा, गायत्री महतो ने किया. स्कूल के प्राचार्य फादर डाॅ जोशी वर्गीस ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान 23 मैच खेले जाएंगे. दूसरे दिन तक 14 मैच खेले जा चुके हैं. मौके पर सीबीएसइ के आब्जर्वर अनिल कुमार सिंह, उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, शारीरिक शिक्षा शिक्षक राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी, राजीव सिंह, वंदना शर्मा, सौरभ कुमार, मोहसिन के अलावा शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version