Bokaro News : सही समय पर दें प्रमाण पत्र, ताकि नहीं आये परेशानी : अध्यक्ष

Bokaro News : पिछड़ा वर्ग आयोग ने बोकारो परिसदन में जिला के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, विभिन्न मामलों की समीक्षा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 23, 2025 10:15 PM
an image

बोकारो, बोकारो परिसदन में बुधवार को पिछड़ा वर्ग आयोग झारखंड के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव की अध्यक्षता व आयोग के सदस्य नरेश वर्मा, लक्ष्मण यादव व नंद किशोर मेहता की उपस्थिति में पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जिला में पिछड़े वर्गों के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए टीम आयी है. अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि पढ़ने लिखने वाले बच्चों व नौकरी आदि के लिए सही समय पर प्रमाण पत्र मिल जायें, इसे अधिकारी सुनिश्चित करेंगे. भूमि के दाखिल-खारिज के मामलों को बेवजह रिजेक्ट नहीं होना चाहिए, अगर दस्तावेज में कोई कमी है, तो उसे पेंडिंग रख दस्तावेज उपलब्ध कराने को भू मालिक हो तामिला करें और सब कुछ ठीक होने पर दाखिल- खारिज की प्रक्रिया को पूरा करें. सदस्यों ने कल्याण व शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के साइकिल वितरण का कार्य विद्यालय स्तर पर आयोजित करने को कहा. टीम ने जिले में संपन्न डोर टू डोर सर्वे, कार्यालय में आउटसोर्सिंग से हुई नियुक्ति में आरक्षण का लाभ व प्रावधान की स्थिति, पिछड़ा वर्ग के नागरिकों के जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों की जानकारी ली. साथ ही, टीम ने प्राकृतिक आपदा से होने वाली मृत्यु में पिछड़ा वर्गों के व्यक्तियों को दिये गयये मुआवजा, नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र के लंबित आवेदन, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में नामांकन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में पिछड़ा वर्ग के लाभुकों की संख्या, मत्स्य विभाग की योजनाओं में पिछड़े वर्गों के लाभुकों सहित अन्य बिंदु पर चर्चा की. बैठक में डीपीएलआर मेनका, अपर नगर आयुक्त चास संजीव कुमार, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत सभी प्रखंड के बीडीओ, सभी अंचल के अंचलाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version