कसमार, राज्य सरकार की ओर से जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक सहज व सुलभ बनाने के उद्देश्य से राज्य भर के पंचायत सचिवालयों में ग्राम पंचायत सहायता केंद्र संचालित करने का निर्णय लिये जाने के बाद कसमार बीडीओ नम्रता जोशी ने प्रखंड के सभी पंचायत में पत्र एवं रोस्टर जारी कर केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी पंचायत सहायकों को सौंप दी है.
पंचायत सहायकों को 2500 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा.
जताया आभार
कसमार प्रखंड में इनकी हुई बहाली
बगदा पंचायत – अमर कुमार साव, मिंटी कुमारी सिन्हा व मिथुन कुमार, बरईकला पंचायत-अजित कुमार महतो, सद्दाम हुसैन व विकास करमाली, दांतू पंचायत-मोहन कुमार नायक व सुनीता देवी, दुर्गापुर पंचायत – दीपक कुमार महतो व ब्रजेश बृजेश कुमार, गर्री पंचायत-मो अली इमाम अंसारी, मेघनाथ गोराई, रोज मोहम्मद अंसारी व शबनम परवीन, हिसीम पंचायत-त्रिलोचन चंद्र देव, कसमार पंचायत- जीमल खान, निर्मल कुमार महतो व लखनलाल महतो, खैराचातर पंचायत-विजय कपरदार व विवेक कुमार शर्मा, मधुकरपुर पंचायत-अधीर कुमार महतो, नवीन प्रजापति, रीना देवी व रितेश स्वर्णकार, मंजूरा पंचायत-दिलीप कुमार महतो, मिथिलेश महतो व संजू कुमारी, मुरहुलसुदी पंचायत-आशीष कुमार महतो, राकेश महतो व सुधा कुमारी, पोंडा पंचायत-अंजना कुमारी व लवकुश रजवार, सिंहपुर पंचायत-मुकेश महतो, हेमंत महतो व रेणु रंजन भारती, सोनपुरा पंचायत – वासुदेव नायक, अजय मुर्मू व हेमंत देवी, टांगटोना पंचायत-देवप्रिय झा, रीना देवी, रूपलाल महतो व तबस्सुम खातून.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है