Bokaro News: जंगली हाथियों से बचाव के लिए वन विभाग ने लॉन्च किया ये मोबाइल ऐप, ऐसे मिलेगी जानकारी
Bokaro News: जंगली हाथियों से बचाव के लिए वन विभाग ने हमार हाथी ऐप लॉन्च किया है. इसके तहत जैसे ही हाथी पांच किलोमीटर के दायरे में आएगा मोबाइल की घंटी बजने शुरू हो जाएगी.
By Sameer Oraon | February 14, 2025 1:14 PM
बोकारो, नागेश्वर (ललपनिया) : जंगली हाथियों की वजह से होने वाले नुकसान को देखते हुए वन विभाग ने इससे बचाव के लिए हमार हाथी ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप को डाउनलोड करते ही 15 से 20 किलो मीटर के दायरे से हाथियों के भ्रमण की सूचना मिल जाएगी. वहीं, 5 किलो मीटर के रेडियस में आने से मोबाइल की घंटी बजने लगेगी. इससे आसानी से पता चल जाएगा कि हाथियों का झुंड पहुंच गया है.
मोबाइल का बेल लोगों को सतर्क करने के लिए बजेगा
यह बेल लोगों को सतर्क करने और जानमाल की क्षति से बचाव के लिए अलार्म होगा. ताकि लोग समय रहते आवश्यक उपाय कर लें. ये जानकारी हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ विकास कुमार उज्जवल ने दी. उन्होने कहा कि हमार हाथी एप्लीकेशन को आभियान चलाकर हाथी प्रभावित क्षेत्रों में आम ग्रामीणों के अलावा जन प्रतिनिधियों को इस ऐप के बारे में बताया जा रहा है और लोगों से इंस्टॉल करने की अपील की जा रही है.
झुमरा पहाड़ समेत कई इलाकों में होता रहता है जंगली हाथियों का विचरण
बता दें कि चतरोचट्टी वन क्षेत्र, झुमरा पहाड़ समेत कई इलाकों में अक्सर जगंली हाथियों का विचरण होता रहता है. इस दौरान हाथियों का झुंड खेतों मे लगी फसल और ग्रामीणों के आवास को भारी क्षति पहुंचाते हैं. इन घटनाओं से बचने के लिए ही वन विभाग द्वारा हमार हाथी एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है. इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करने से हाथियों के आगमन की जानकारी मिल सकेगी.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .