बोकारो, 18 जुलाई को चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ पर रांची के बिल्डर अभय सिंह से 65 लाख की डकैती के मामले में पुलिस की अलग-अलग टीमें बिहार एवं बंगाल में छापेमारी कर रही है. 20 जुलाई को बिहार के लखीसराय से चास मु. थाना प्रभारी प्रकाश मंडल व एएसआइ राहुल ने छोटू पाठक को डकैती के मामले में गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस की एक टीम बिहार, दूसरी टीम झारखंड के विभिन्न जगहों पर व तीसरी टीम बंगाल के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. बोकारो पुलिस के अधिकारी धनबाद जिला के चिरकुंडा थाना के संपर्क में लगातार बने हुए हैं, ताकि कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के न्यू रोड स्थित एक आवास में किरायेदार के रूप में रहनेवाले आरोपी प्रवीर मजूमदार (कल्याणग्राम, अचरा, सलानपुर, प.बंगाल) व उसके साथी शिवलीबाड़ी रहमतनगर निवासी शाहीद इकबाल को गिरफ्तार किया जा सके. माना जा रहा है कि प्रवीर व शाहीद की गिरफ्तारी से घटना के बारे में पुलिस को अधिक जानकारी हासिल होगी.
संबंधित खबर
और खबरें