Bokaro News: बोकारो जिले की सभी चारों सीटों पर जीता इंडिया गठबंधन
Bokaro News: गोमिया व चंदनकियारी विस क्षेत्र से झामुमो, तो बेरमो और बोकारो से जीते कांग्रेस प्रत्याशी, बोकारो में सरकार नहीं, बल्कि विपक्ष के प्रति दिखी एंटी इनकंबेंसी, नेता प्रतिपक्ष व विरोधी दल के मुख्य सचेतक बड़े मार्जिन से हारे
By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:44 PM
सीपी सिंह, बोकारो, बोकारो जिले की सभी चारों विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. कांग्रेस मुक्त का नारा लगाते-लगाते भाजपा की स्थिति ऐसी हुई कि बोकारो जिला भाजपा मुक्त हो गया. शनिवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना हुई. बोकारो, बेरमो, चंदनकियारी से भाजपा व गोमिया सीट से आजसू प्रत्याशी को करारा हार का सामना करना पड़ा. गोमिया व चंदनकियारी विस सीट से झामुमो, तो बेरमो व बोकारो विस से कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली. जिले में सरकार के प्रति, तो एंटी इंकंबेंसी नहीं दिखी, लेकिन प्रतिपक्ष के प्रति दिखायी दी.
जिले में आजसू के एकमात्र प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो को हार का सामना करना पड़ा. वह तीसरे स्थान पर रहे. गोमिया से झामुमो के योगेंद्र प्रसाद महतो 95170 वोट मिला. दूसरे स्थान पर जेएलकेएम की पूजा महतो को 59077 वोट मिला. आजसू के लंबोदर महतो को 54508 वोट मिला. बेरमो सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने जीत हासिल की. कुमार जयमंगल को 90246 वोट मिला, वहीं जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो को 60871 वोट मिला. वहीं भाजपा के रवींद्र कुमार पांडेय को 58352 मिला. श्री पांडेय तीसरे स्थान पर रहे.
भाजपा के स्टार प्रचारकाें का नहीं चला जादू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .