बोकारो. समाहरणालय में गुरुवार को उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में बैठक हुई. शिक्षा विभाग और झारखंड शिक्षा परियोजना के अंतर्गत, जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता, नामांकन, उपस्थिति, आधार सीडिंग, और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गयी. साथ ही, शैक्षणिक वातावरण और स्वच्छता प्रबंधन में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. मौके पर डीइओ जगरनाथ लोहरा सहित एडीपीओ, एपीओ, बीइइओ, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन, बीआरपी व लेखपाल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें