बोकारो, केवल अच्छों को अच्छा बनाने के लिए बैंक नहीं हैं, बल्कि जो जमीनी स्तर पर हैं, उन्हें ऊपर उठाना भी बैंक की ही जिम्मेदारी है. अभियान चलाकर जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को शिविर लगाकर शिक्षा ऋण मुहैया करायें. आइआइटी व नीट जैसी सभी प्रतियोगी व सामान्य परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बैंक विशेष शिविर आयोजित कर उन्हें सरल तरीके से शिक्षा ऋण उपलब्ध करायें. यह बातें उपायुक्त अजय नाथ झा ने कही. वह सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय साख समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी बैंक शिक्षा ऋण को बढ़ावा दें और जिले के बच्चों के टैलेंट को सपोर्ट करें.
बैंक अपना नजरिया बदले, जरूरतमंदों तक पहुंचाएं बैंकिंग सेवा
उपायुक्त ने कहा कि बैंकों का काम गांव, गरीब, किसान, महिला, छात्र जैसी आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक पहुंचकर उन्हें भी आर्थिक मुख्यधारा से जोड़ना है. डीसी ने कहा कि मुद्रा लोन, कृषि ऋण, शिक्षा ऋण तथा हाउसिंग लोन प्रशासन की प्राथमिकता में हैं. बैंक अपने दृष्टिकोण में बदलाव लायें, सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाएं बैंकिंग सेवा. निर्देश दिया कि किसी भी बैंक में ग्राहक से दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं आनी चाहिए. बैंक शाखाओं में ग्राहकों को अच्छा और सम्मानजनक माहौल दिया जाए.
क्रेडिट रेशियो पर जतायी नाराजगी, लक्ष्य 40 प्रतिशत से कम ना हो
विभिन्न योजनाओं में प्रगति कम, सुधार के निर्देश
महिला सशक्तीकरण पर विशेष जोर
उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंक कराने की प्रगति की समीक्षा की. महिलाओं और एसएचजी दीदियों को ऋण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. मुद्रा योजना के तहत ऋण आवंटन में शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने संबंधित बैंकों को अविलंब ऋण स्वीकृत करने का निर्देश दिया. वहीं, किसानों को अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना से अधिक से अधिक संख्या में लाभांवित करने को कहा.
वित्तीय समावेशन योजनाओं का करें प्रभावी क्रियान्वयन
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एमएसएमई ऋण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएमइजीपी, पीएमएफएमइ आदि योजनाओं को लेकर बैंकों को अधिक सक्रिय रहने तथा लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि स्वीकृत ऋणों का वितरण तिथि निर्धारित कर किया जाए ताकि लाभुक समय पर राशि प्राप्त कर सकें.
बेहतर प्रदर्शन वाले बैंकों को होगा डिस्पले, कमजोर बैंकों लाएं सुधार
नीलाम पत्र वादों में बैंकों की लापरवाही पर नाराजगी
मौके पर धनबाद सांसद प्रतिनिधि, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, पीएम स्व निधि के प्रशांत कुमार, जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एवं विभिन्न लाइन विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है