Bokaro News : जल जीवन मिशन : पहली टाइम लाइन खत्म, फिर भी 50 प्रतिशत घरों में नहीं पहुंचा नल से जल

Bokaro News : सिर्फ बढ़ रही है समय सीमा, नहीं बढ़ रही काम की रफ्तार, अब डेटलाइन बढ़ाकर 31 दिसंबर 2028 कर दी गयी है.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 7, 2025 10:35 PM
feature

सीपी सिंह, बोकारो, सभी गांवों में हर घर तक साफ व सुरक्षित पानी पहुंचाने की कल्पना के साथ 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की शुरुआत की गयी. ग्रामीण इलाकों में नल के जरिये स्वच्छ जल पहुंचाना था. 2024 तक योजना को पूरा करना था. हालांकि अब डेटलाइन बढ़ाकर 31 दिसंबर 2028 कर दी गयी है. काम पूरा करने की समय सीमा तो बढ़ गयी, लेकिन बोकारो जिले में काम करने की रफ्तार में कोई इजाफा नहीं हुआ है. बोकारो में योजना चल नहीं रही, बल्कि मौजूदा स्थिति में यह रेंग रही है.

वित्तीय वर्ष 2025-26 में मात्र 467 को मिला लाभ

बोकारो की सुस्त रफ्तार को इसी से समझा जा सकता है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला में मात्र 2287 घर को इस योजना से जोड़ा गया है. इसी तरह वित्तीय वर्ष 2025-26 में मात्र 467 लोगों के घर में कनेक्शन मिला है.

साल दर साल, सुस्त होती गयी रफ्तार

बोकारो जिले में हर घर को योजना से जोड़ने की कार्य गति बढ़ने के बजाय कम हो रहा है. 2019-20 में योजना के तहत 2862 घर को कनेक्शन मिला. वित्तीय वर्ष 2022-21 में 44,495 घर को कनेक्शन मिला. इसके बाद जिला का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में 39,980 घर, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 26,736 घर, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 20,345 घर को कनेक्शन दिया गया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2338 घर को ही योजना के तहत कनेक्शन मिला.

जिले के 691 गांव में से 90 में शत-प्रतिशत कनेक्शन

पहले कोविड, फिर डक्टाइल पाइप की कमी, अब फंड कमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version