Bokaro News : जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर 15 ( टी -20) क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच खेला गया. जमशेदपुर की आन्या वर्मा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 6, 2025 11:27 PM
बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मंगलवार को जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर 15 (टी -20) क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर लीग का अंतिम लीग मैच खेला गया. सेक्टर-03 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में धनबाद व जमशेदपुर के बीच खेला गया मैच टाई पर समाप्त हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट खोकर 158 रन बनाये. आन्या वर्मा ने 81 व प्रियंका कर ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली. धनबाद की ओर से एक मात्र सफलता माही कुमारी को मिली.
पांच विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी धनबाद की टीम
जवाब में धनबाद की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 158 रन हीं बन पायी. टीम की ओर से अन्नु प्रिया लाल ने नाबाद 42, माही कुमारी ने 33, अन्नु कुमारी यादव ने 22 व दीपिका कुमारी ने 12 रन बनाए. जमशेदपुर की ओर से प्रियंका कर ने 36 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि रिया राय को एक सफलता मिली. शानदार अर्धशतक के लिए जमशेदपुर की आन्या वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड मैच टीआरडीओ निशिकांत मोहंती ने सौंपा. मौके पर अंपायर संजीव रंजन , राजेश्वर सिंह स्कोरर दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .