Bokaro News : झारखंड का पहला दारोगा बैच ने किया 13 वर्ष का कार्यकाल पूरा
Bokaro News : सेक्टर वन हंस में 13 वीं वर्षगांठ में शामिल हुए विभिन्न जिलों के इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर, शहीद साथियों को दी श्रद्धांजलि.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 24, 2025 10:37 PM
बोकारो, झारखंड का पहला दारोगा बैच ने 13 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया. सेक्टर वन हंस में 13 वीं वर्षगांठ मनायी गयी. अध्यक्षता बालीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह व सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार व संचालन बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास व सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह व इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने संयुक्त रूप से किया. शुरूआत शहीद साथियों को श्रद्धांजलि से की गयी.
देश की सेवा पहली प्राथमिकता
इंस्पेक्टर नवीन, इंस्पेक्टर संजय व इंस्पेक्टर खुर्शीद ने कहा कि देश की सेवा हमारी पहली प्राथमिकता है. हम अपने लक्ष्य से कभी नहीं डिगेंगे. शहीदा मित्रों की कमी सदैव खलेगी. शहीदों ने हमें प्रेरणा दी है कि हमें कर्तव्य पथ पर हमेशा अग्रसर रहना है. संकल्प के साथ देश व समाज की सुरक्षा करना है. एकजुटता ही हमारी दोस्ती की पहचान है. हम कहीं रहे अपने कर्तव्य को हमेशा पूरा करते रहे.
कठिन प्रशिक्षण के बाद दिया था योगदान
इंस्पेक्टर सुदामा, इंस्पेक्टर सुभाष व इंस्पेक्टर संगीता ने कहा कि बिहार से झारखंड अलग होने के बाद झारखंड सरकार ने वर्ष 2008 में पहली दारोगा बहाली निकाली थी. इसमें तीन चरणों के परीक्षा के बाद सफल अभ्यार्थियों ने हजारीबाग के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (वर्तमान समय में पुलिस अकेडमी) में प्रशिक्षण प्राप्त किया था. एक वर्ष की कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद झारखंड के विभिन्न जिलों में पुलिस अधिकारी बनकर योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .