संतोष कुमार, चास, चास के प्रमुख बाजारों में से एक बाजार जोधाडीह मोड़ है और इस बाजार की शान यहां पर स्थित सब्जी मार्केट है. सब्जी मार्केट की वजह से जोधाडीह मोड़ पर हमेशा रौनक रहता है. इस बाजार से सैकड़ों लोग रोजगार से जुड़े हुए है, लेकिन अब इस बाजार की स्थिति जर्जर होते जा रही है. ज्यादातर दुकानदार डरे और सहमे दुकानदारी करते हैं, क्योंकि अचानक दुकान की छत गिर जाती है. कई दुकानदार मजबूर होकर सड़क पर दुकान लगाते है, जिस कारण सड़क जाम हो जाती है. स्थानीय दुकानदार लालमोहन शर्मा, मनोज कुमार सिंह, श्रीकांत तिवारी, गणेश उपाध्याय, दिनेश प्रसाद सहित अन्य दुकानदारों ने कहा कि 1996 में यह मार्केट बनी थी. इसके बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से एक भी बार इसका मरम्मत नहीं करायी गयी. वर्षों से मरम्मत के लिए निगम से गुहार लगा रहे है, लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है. दो वर्ष पूर्व निगम इस मार्केट को तोड़कर शॉपिंग मॉल बनाने का योजना तैयार कर रही थी. जिसको सभी दुकानदार और स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. यहां शॉपिंग मॉल की जरूरत नहीं है, बस मार्केट को सही तरीके से मरम्मत करा दिया जाए, फिर तो 10-15 साल तक कुछ नहीं होगा. कहा कि मार्केट कई जगह बहुत जर्जर हो गया था, तो कुछ दुकानदारों ने मिलकर 2020 में अपने समर्थ अनुसार मरम्मत कराया था. चास नगर निगम प्रशासन से आग्रह है कि जल्द से जल्द इस मार्केट की मरम्मत कराये ताकि दुकानदार निर्भीक होकर दुकानदारी कर अपना जीवन यापन कर सके.
संबंधित खबर
और खबरें