Bokaro News : कसमार : आंधी-पानी से गिरी घर की एस्बेस्टस, तीन जख्मी
Bokaro News : कसमार प्रखंड अंतर्गत मंजूरा गांव के पगारटांड़ की घटना, घायलों को सदर अस्पताल बोकारो किया गया रेफर
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 28, 2025 11:45 PM
कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत मंजूरा गांव के पगारटांड़ में सोमवार की देर शाम को मूसलाधार बारिश व आंधी के दौरान कुलदीप महतो का एस्बेस्टस की छत गिर गयी. इसमें दबकर कुलदीप की मां आसू देवी (65), पत्नी रंजीता कुमारी (23) व पुत्री रिद्धि कुमारी (3) गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. सभी को सामुदायिक अस्पताल, कसमार लाया गया, जहां प्राथमिकता उपचार के बाद सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया.
अचानक हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बारिश के दौरान छत व घर की दीवार अचानक गिर गयी. उस समय घर में परिवार की तीनों महिला सदस्य मौजूद थीं. रंजीता का बायां पैर फैक्चर हुआ है और उसके सिर पर भी चोट लगी है. आसू देवी के बाएं पैर में चोट लगी है. उसमें आठ स्ट्रिच लगा है. जबकि तीन वर्षीय बच्ची रिद्धि कुमारी भी जख्मी है. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक अस्पताल, कसमार लाया गया था. समाजसेवी मिथलेश कुमार महतो ने बताया कि कुलदीप का परिवार काफी गरीब है. आसू देवी सब्जी बेचकर गुजर बसर करती है.
पिंड्राजोरा : होर्डिंग व पेड़ गिर जाने से आवागमन हुआ बाधित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .