Bokaro News : अपने घर के तरह ही पंचायत सचिवालय की रखें साफ-सफाई : डीडीसी

Bokaro News : चास प्रखंड अंतर्गत सोनाबाद पंचायत का डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने किया निरीक्षण, पंचायत सचिवालय में स्वच्छता व पंचायत के विभिन्न योजनाओं की पंजी की जांच की.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 12, 2025 10:49 PM
feature

पिंड्राजोरा, चास प्रखंड अंतर्गत सोनाबाद पंचायत का निरीक्षण शनिवार को डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने चास बीडीओ प्रदीप कुमार के साथ किया. डीसी अजय नाथ झा के निर्देश पर पंचायत सुदृढ़ीकरणकरण कार्यक्रम के तहत पंचायतों का निरीक्षण किया जा रहा है. डीडीसी ने पंचायत सचिवालय में स्वच्छता व पंचायत के विभिन्न योजनाओं की पंजी की जांच की. साफ-सफाई का जायजा लिया. पंजी निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव मोनी कुमारी व रोजगार सेवक गोकुल गोराई को फटकार लगायी. पंचायत सचिव से कहा कि जिस तरह अपने घर को साफ-सफाई अच्छी तरह रखरखाव करती है. इस तरह पंचायत का भी रख रखाव किया करें. अपने काम में कोताही बरतनी पर किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाएगा.

आंगनबाड़ी भवन के मरम्मत करने का आश्वासन

इस दौरान उन्होंने पंचायत की जन वितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी केंद्र बरूवाडीह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छोटे-छोटे बच्चों के साथ बैठकर डीडीसी व बीडीओ ने बातचीत की. सेविका द्वारा आंगनबाड़ी भवन से टपक रहे पानी को दिखाते हुए मरम्मत करने की मांग की. इस संबंध में उन्होंने डीएनएफटी फंड के तहत मरम्मत करने का आश्वासन भी दिया.

अबुआ आवास योजना व आम बागवानी का निरीक्षण

पंचायत के अंतर्गत हरीडीह में अबुआ आवास योजना का व मनरेगा के तहत आम बागवानी और विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने कहा कि उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें हर शनिवार को हम एक पंचायत का निरीक्षण करेंगे तथा सरकारी योजना सहित उनके पंजी का भी निरीक्षण करेंगे, वही पंचायत के जनप्रतिनिधि तथा पंचायत से जुड़े सभी सरकारी कर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिया जाएगा.

ये थे मौजूद

मौके पर चास प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार, बीपीओ पवन कुमार, मुखिया कुमारी किरण महतो , बीपीआरओ मुंशीलाल महतो, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका ललिता कुमारी, ब्लॉक समन्वयक अनुज पाल, मनीष कुमार पंचायत सहायक अहिभूषण महतो, लक्ष्मी कुमारी, मिथुन चंद्र महतो, नेताई गोराई आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version