Bokaro News : गोदाम को रखें दुरुस्त, खाद्यान्न रख-रखाव में ना हो कोई लापरवाही : डीसी
Bokaro News : जिला परिषद सभागार में खाद्यान्न आपूर्ति शृंखला प्रबंधन प्रणाली अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम, सहायक गोदाम प्रबंधकों, उठाव प्रभारी व कंप्यूटर ऑपरेटर को मिली ट्रेनिंग.
बोकारो, जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को खाद्यान्न आपूर्ति शृंखला प्रबंधन प्रणाली अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उद्घाटन उपायुक्त अजय नाथ झा ने किया. उपायुक्त ने कहा कि सभी मिलकर गोदामों को दुरुस्त रखें, खाद्यान्न के रख-रखाव में कोई लापरवाही नहीं हो. सभी कार्डधारियों को ससमय खाद्यान्न वितरण प्राथमिक जिम्मेदारी है, इस पर कोई भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. प्रशिक्षण में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें, ताकि कार्य के दौरान बार-बार निर्देशों की ओर पलट कर देखने की आवश्यकता नहीं हो.
डीसी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य खाद्यान्न आपूर्ति व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित एवं कुशल बनाना है. ताकि, राज्य एवं केंद्र सरकार की खाद्यान्न योजना लाभुकों तक समय व सही तरीके से पहुंच सके.दी गयी कई जानकारियां
मास्टर ट्रेनर सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको ने गोदाम प्रबंधन व सुरक्षित भंडारण तकनीक वैज्ञानिक तरीके से भंडारण एवं रख-रखाव की प्रक्रिया समझायीं. खाद्यान्न गुणवत्ता परीक्षण, गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक जांच मानकों की जानकारी दी. लोडिंग-अनलोडिंग एवं वजनी प्रक्रिया को सुरक्षित व कुशल संचालन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया पर बल देने, डिपो लेखा प्रबंधन में एकाउंटिंग, रजिस्ट्रेशन, रिकॉर्ड कीपिंग व एफसीआइ डिपो से समन्वय पर प्रशिक्षण, ऑनलाइन सेवा के तहत खाद्यान्न आपूर्ति से संबंधित डिजिटल प्रक्रियाओं व पोर्टल के उपयोग की जानकारी साझा की. प्रशिक्षकों द्वारा व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों को जमीनी स्तर पर आने वाली चुनौतियों से निपटने के उपाय बताये गये. प्रशिक्षण में सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, उठाव प्रभारी व कंप्यूटर आपरेटर शामिल हुए. मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है