Bokaro News : अधिकार जानने के लिये संविधान की जानकारी जरूरी : डॉ आशा लकड़ा
Bokaro News : ऑल इंडिया एससी-एसटी व बैकवर्ड क्लासेस इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल ने सेक्टर तीन ए, क्वार्टर नंबर 487 स्थित कार्यालय में धूमधाम से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 14, 2025 11:18 PM
बोकारो, ऑल इंडिया एससी-एसटी व बैकवर्ड क्लासेस इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल ने सेक्टर तीन ए, क्वार्टर नंबर 487 स्थित कार्यालय में धूमधाम से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार की सदस्य डॉ आशा लकड़ा व विशिष्ट अतिथि बोकारो के पूर्व विधायक बोकारो बिरंची नारायण थे. डॉ आशा लकड़ा ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के संवैधानिक अधिकार के बारे में अवगत कराया. समाज के संस्कार, शिक्षा के महत्व व उपलब्धि की बात बतायी. संविधान की जानकारी ग्रहण करने की बात कही, ताकि हम अपने अधिकारों को जान सकें. श्री नारायण ने समाज में वंचित लोगों की चर्चा. डॉ आंबेडकर के भारत के संपूर्ण विकास में किये गये योगदान की चर्चा की.
इन्होंने किया संबोधित
काउंसिल के महासचिव संजय कुमार ने कहा कि हक व अधिकार के लिये संविधान की जानकारी होनी बहुत जरूरी है. प्रदेश महासचिव मनोज पासवान ने समाज के वंचित लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए उनके संघर्ष, आदर्श, विचार व समर्पण को याद किया. कार्यक्रम में कांउसिल के कोर कमेटी के अधिकारी व सदस्यों ने सफल बनाया. मंच संचालन काउंसिल के महासचिव व स्वागत भाषण सरोज कुमार ने किया.
केंद्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार, अध्यक्ष अमन कुमार, ललितेश्वर कुमार, दिनेश कुमार, बादल कोईरी, बिरेंद्र पासवान, चंदन कुमार, अवधेश कुमार, रेखा मैत्रेयी, बीएसएल के महाप्रबंधक एके अविनाश, महाप्रबंधक एके सिंह, शालीग्राम सिंह, प्रवीण कुमार,रोहित लाल सिंह, शंकर रजक, डॉ अवध किशोर, डॉ सुरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .