Bokaro News : आरटीई के तहत नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी

Bokaro News : 31 जुलाई तक चयनित छात्र-छात्राएं संबंधित विद्यालयों में करायें नामांकन, प्रथम चरण में कुल 588 चयनित की सूची हुई जारी, 287 प्रतीक्षा सूची में.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 24, 2025 9:15 PM
an image

बोकारो, शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत जिले के 47 निजी विद्यालयों के आरक्षित सीटों पर बीपीएल परिवारों के छात्र–छात्राओं का नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से प्रथम चरण में 588 चयनित विद्यार्थियों की सूची (प्रेफरेंस प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विद्यालयों के लिए) जारी कर दी गयी है. 31 जुलाई तक चयनित छात्र संबंधित विद्यालयों में नामांकन करवा सकते हैं. चयनित छात्रों से संबंधित जानकारी संबंधित विद्यालयों को rtebokaro.com वेब पोर्टल पर उन्हें दिए यूजर आइडी पर उपलब्ध है.

1506 आवेदन हुए थे प्राप्त

ऑनलाइन माध्यम होने के कारण इस बार 1506 आवेदन प्राप्त हुए थे. स्क्रूटनी के समय अपूर्ण दस्तावेज व अन्य कारणों से 631 आवेदन रद्द किये गये. शेष 875 आवेदनों में से प्रथम चरण में 588 के नामांकन के लिए विभिन्न विद्यालयों को आवंटित किया गया है जबकि, 287 छात्रों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गयी है. यह जानकारी गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version