Bokaro News : बोकारो में जुटे तीन राज्यों के साहित्यकार

Bokaro News : राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था रश्मिपुंज साहित्यानुरागी संस्थान के तत्वावधान में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह व काव्योत्सव का किया गया आयोजन, अतिथियों को किया गया सम्मानित

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 14, 2025 10:48 PM
an image

बोकारो, राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था रश्मिपुंज साहित्यानुरागी संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच में पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह व काव्योत्सव (कवि कुंभ) का आयोजन किया गया. इसमें तीन राज्यों के साहित्यकारों ने अपनी सहभागिता निभायी. उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार, राय बरेली-उत्तर प्रदेश से आये रश्मिपुंज साहित्यानुरागी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गोविंद गजब, राष्ट्रीय महासचिव व कार्यक्रम संयोजक बोकारो की कवयित्री करुणा कलिका व आयोजन के सह-संयोजक व कार्यक्रम अध्यक्ष अरुण पाठक ने किया. मुख्य अतिथि श्री नारायण ने कहा कि समाज को सही दिशा दिखाने में साहित्य की महती भूमिका है. साझा काव्य संकलन नवल काव्य रश्मियां व ज्योतिर्मयी डे राणा की पुस्तक भारत के माथे की बिंदी का विमोचन किया गया.

कई विषयों पर काव्य पाठ से किया आनंदित

काव्योत्सव में बोकारो सहित उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड के कई शहरों के साहित्यकार शामिल हुये. उद्घाटन सत्र के बाद तीन सत्रों में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें डॉ आशा पुष्प, ज्योतिर्मयी डे राणा, डॉ गोविन्द गजब, अर्चना अश्क मिश्रा, ऋचा प्रियदर्शिनी, करुणा कलिका, अरुण पाठक, दीप्ति माये निशंक, आरफ़ा साएमीन, रीना यादव, क्रांति श्रीवास्तव, माला, सोनी कुमारी, सुप्रिया कुमारी सरस, शीला तिवारी, मीना बंधन, सुधा रानी, प्रियंका श्रीवास्तव शुभ्र, जयंती सिंह, कस्तूरी सिन्हा, कल्पना झा, शैलजा झा, नीलम झा, दीप्ति झा, निशा गुप्ता नयन, रिंकू गिरि रतन ने मानवीय संवेदना, आंबेडकर जयंती, पर्व- त्योहार, देशभक्ति, शृंगार व हास्य रस के काव्य पाठ से आनंदित किया.

ये हुए सम्मानित

संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य व अन्य अतिथियों को सम्मानित किया. काव्योत्सव में शामिल कवि-कवयित्रियों के साथ ही अन्य साहित्यकारों डॉ एनके रॉय, गीता कुमारी गुस्ताख, अमृता शर्मा, ब्रह्मानंद गोस्वामी, गंगेश कुमार पाठक, कनक लता राय, स्मिता प्रसाद व अनिल कुमार श्रीवास्तव को बिरंची नारायण, प्राचार्या, उप प्राचार्य सुरेश नायर व उप प्राचार्या राज लक्ष्मी ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version