Bokaro News : नयी शिक्षा नीति के उद्देश्यों से कराया अवगत

Bokaro News : डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल रानीपोखर में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, अभिभावकों को जागरूक करने पर दिया जोर.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 22, 2025 12:11 AM
an image

बोकारो, डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल रानीपोखर के प्रांगण में शनिवार को सीबीएसइ शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्षमता निर्माण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में माता-पिता को शिक्षित करना था. रिसोर्स पर्सन कल्याणी प्रसाद व जीजीपीएस के उपप्राचार्य अनूप दम्यान जॉन थे. शुरुआत प्राचार्य मुकेश कुमार व रिसोर्स पर्सन ने किया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को शिक्षकों की ओर से अभिभावकों में जानकारी देने के विषयों पर चर्चा की गयी.

11 विद्यालयों के 60 शिक्षकों ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम में 11 विद्यालयों के 60 शिक्षकों ने भाग लिया. इसमें जीजीपीएस चास, एमजेएम बिजुलिया, एमजीएम स्कूल सेक्टर-04 एफ, गोयनका पब्लिक स्कूल, डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल आदि शामिल हुए. मौके पर उप प्राचार्य आलोक चतुर्वेदी, रुपम गुप्ता, बिंदु सिंह, गीता सिंह, विभा रानी, सरिता सिन्हा, संगीता कुमारी, रीना कुमारी, वीणा कुमारी आदि शामिल थे.

ढाई आखर राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता की विजेता रोशनी को किया गया सम्मानित

बोकारो, डाक विभाग की ओर से शनिवार को सेक्टर-02 प्रधान डाकघर परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें ढाई आखर राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2024-25 में राज्य स्तर पर विजेता बनी गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी की छात्रा रोशनी कुमारी को डाकपाल सतीश कुमार ने सम्मानित किया. उन्हें विजेता राशि के रुप में 10 हजार रुपये का चेक और प्रशिस्त- पत्र भेंट किया गया. पश्चिमी अनुमंडल बोकारो के सहायक डाक अधीक्षक अभिजीत रंजन ने भी विजेता का बधाई देते हुए कहा कि कहा कि वर्तमान में पत्र लिखने की कला खत्म होती जा रही. ऐसे में प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लेखन प्रतिभा के प्रति प्रोत्साहित करना और डिजिटल युग में पत्र लेखन की भावनात्मक गहराई और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version