Bokaro News : सोशल साइट पर सोच समझकर बनाएं दोस्त, निजी बातों को किसी भी हाल में ना करें शेयर
Bokaro News : साइबर क्राइम के खिलाफ बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन में प्रभात खबर का जागरूकता अभियान, मुख्यालय डीएसपी ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 30, 2025 10:23 PM
बोकारो, लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम से आमजनता परेशानी में है. अपराधी सरकारी योजना का लाभ दिलाने, बिजली कटने, लॉटरी निकलने समेत अन्य लोभ देकर लोगों को चंगुल में फंसाते और उनका अकाउंट खाली कर देते हैं. ऐसा घटना जिले में लगातार हो रही है. इससे लोगों को बचाने के लिए प्रभात खबर ने साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया है. बुधवार को जन आंदोलन बोकारो के सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल पहुंचा. यहां मुख्य अतिथि मुख्यालय डीएसपी बोकारो अनिमेष कुमार गुप्ता ने साइबर अपराध से बचने के लिए विद्यार्थियों को कई टिप्स दिये. साथ ही उन्हें दूसरों को भी जागरूक करने को कहा. कहा कि सोशल साइट पर सोच समझकर दोस्त बनाना चाहिए, निजी बातों को किसी भी हाल में शेयर नहीं करना चाहिए.
ओटीपी के माध्यम से होता है सबसे अधिक फ्रॉड
मैसेज की सत्यता की जांच करे, फिर कोई प्रतिक्रिया दें
क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट
साइबर थाना के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि यदि कोई भी कॉल कानूनी दाव पेंच से जुड़ी आती है, तो सतर्क हो जाए. किसी भी न्यायालय व अन्य जगह के कानूनी मामले होने पर निश्चित रूप से स्थानीय थाना से आपको सूचना मिलेगी. यदि आपसे सीधे कोई दूसरे प्रदेश या जिला में केस मुकदमा होने की बात कहता है. निपटारे के लिए आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज शेयर करने को कहता है, तो सावधान हो जाए. ध्यान रखें कि कोई भी अनजान कॉल को अधिक देर तक एंटरटेन नहीं करें. रोजाना साइबर क्राइम करने के तरीके बदले जा रहा है. डिजिटल वॉयस टेक्नोलॉजी से नये ठगने के तरीके इस्तेमाल हो रहे है. साइबर अपराधी आपकी आवाज को डिजिटल तकनीक से एकत्रित कर आपके परिचितों से पैसा भी मांग सकता है. सावधान रहने की जरूरत है. नजदीकी थाने को इसकी सूचना जरूर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .