Bokaro News : अक्षय तृतीया को लेकर बाजार तैयार, 10 करोड़ का होगा कारोबार
Bokaro News : अक्षय तृतीया को नये कार्यों की शुरुआत, खरीदारी, निवेश, विवाह, गृह प्रवेश व अन्य मांगलिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ तिथि माना जाता है.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 29, 2025 11:19 PM
बोकारो, अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जायेगा. बोकारो में अनुमानित तौर पर 10 करोड़ रुपये का कारोबार होगा. बता दें कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है. अक्षय तृतीया को नये कार्यों की शुरुआत, खरीदारी, निवेश, विवाह, गृह प्रवेश व अन्य मांगलिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ तिथि माना जाता है. इस दिन किए गए शुभ कार्य अक्षय फल प्रदान करता है. इस दिन सोना व अन्य महंगी वस्तुएं खरीदने को अत्यंत शुभ माना जाता है. इस बात को बाजार भी जानता है.
ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के दिये जा रहे छूट
खासकर बोकारो का सर्राफा बाजार पर्व को लेकर उत्साहित है. पर्व पर 80 प्रतिशत खरीदारी आभूषणों की होती है. बाजार ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह का छूट प्रदान कर रहा है. कहीं सोना की कीमत में चार से पांच हजार रुपये की छूट दी जा रही है, तो कहीं मेकिंग चार्ज पर 15-25 प्रतिशत छूट दी जा रही है. वहीं हीरा के गहना खरीदारी पर भी भारी छूट दी जा रही है. सोना की कीमत अधिक होने के कारण दुकानदार हल्का वजन के डिजाइन वाले गहना की लंबी रेंज रखे हैं. ताकि, किसी ग्राहक की खरीदारी में आर्थिक स्थिति बाधा नहीं बने.
बन रहा है दुर्लभ संयोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .