Bokaro News : विधायक ने चीराचास लिंक रोड के पुनर्निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
Bokaro News : जर्जर सड़क पर बाइक सवार गिरकर हो रहे थे चोटिल, यह रोड आमजन की सुविधा के लिए अत्यंत आवश्यक है.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 10, 2025 11:48 PM
बोकारो, विधायक श्वेता सिंह ने गुरुवार को चीराचास को बोकारो से जोड़ने वाली जर्जर लिंक रोड के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक ने बताया कि जर्जर सड़क पर बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे थे. कहा कि यह रोड आमजन की सुविधा के लिए अत्यंत आवश्यक है. मौके पर रहीस कौशर, ब्रज भूषण, अंबुज महतो, पूनम यादव, नेहा यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
खनन प्रभावित क्षेत्रों में नॉन पंचायत इलाकों को डीएमएफटी सूची में शामिल करे
विधायक श्वेता सिंह ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनसमस्याओं के निष्पादन करने को लेकर उपायुक्त को पत्राचार किया. विधायक ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में नॉन पंचायत इलाकों को डीएमएफटी सूची में शामिल करने के विषय में सूचित कराया है. विधायक ने बताया कि बोकारो जिले के कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जो ना तो किसी पंचायत क्षेत्राधिकार में आते हैं और ना ही नगर निगम की सीमा में शामिल हैं. ये इलाके खनन स्थलों से लगभग 10 किलोमीटर की परिधि में स्थित हैं और वर्षों से खनन गतिविधियों के दुष्प्रभावों का सामना कर रहे हैं. इसके बावजूद इन क्षेत्रों को अब तक डीएमएफटी के अंतर्गत खनन प्रभावित क्षेत्र के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया है. इस कारणवश वहां के निवासियों को डीएमएफटी फंड से किये जाने वाले विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जो कि अत्यंत चिंताजनक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .