Bokaro News : विधायक श्वेता सिंह ने किया क्षेत्र का भ्रमण, जाना हाल

Bokaro News : उच्च अधिकारियों के साथ की वार्ता, फुदनीडीह फीडर को चास फीडर से जोड़ने से जनता को परेशानी से मिलेगी मुक्ति.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 9, 2025 11:18 PM
an image

बोकारो. विधायक श्वेता सिंह ने बुधवार को जन समस्याओं के समाधान के लिए विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया. फुदनीडीह पावर स्टेशन से हो रही परेशानी के कारण बिजली की समस्या क्षेत्र में लगातार उत्पन्न हो रही है. चास प्रखंड के क्षेत्रों में रहनेवाली जनता परेशान है. विधायक ने विद्युत समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों के साथ बुधवार को चास कार्यालय में मिली. वार्ता में तय हुआ कि फुदनीडीह फीडर को चास फीडर से जोड़ दिया जाये. ताकि जनता को परेशानी से मुक्ति मिले.

बेरमो विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

जैनामोड़, बेरमो विधानसभा क्षेत्र के जरीडीह प्रखंड अंतर्गत अरालडीह पंचायत में बुधवार को विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास ऑनलाइन किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से स्वीकृत अरालडीह में सिमलडीह कुल्हीमुड़ा से लेकर सेकरगोड़ा होते हुए पोखरघुटू तक पथ निर्माण कार्य का योजना चार करोड़ 20 लाख की लागत से किया जायेगा. जहां इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र के समग्र विकास को एक नयी दिशा और गति प्राप्त होगी. मौके पर निरंजन मिश्रा, विधायक के निजी सचिव बिनोद महतो, बलराम तिवारी, मुरलीधर साव, मुखिया प्रतिनिधि आनंद महतो, राजेश सिंह, आयुष माथुर, अविनाश माधव, नइम अंसारी, इस्पाक अंसारी, महेश शर्मा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version