बोकारो, सेक्टर 12 स्थित पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में सोमवार को डीटीओ वंदना सेजवलकर, ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर व जिला सड़क सुरक्षा की टीम ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. डीटीओ श्रीमती सेजवलकर ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल, हेडफोन, इयर बड्स का उपयोग करना काफी खतरनाक हो सकता है. यातायात नियमों का हर हाल में पालन करें. शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बच्चों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ायें. डीएसपी श्री शंकर ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे किसी भी हाल में वाहन नहीं चलायें. दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु बाइक से हो रही है. इससे पूर्व विद्यार्थियों व शिक्षकों को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलायी गयी. बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें. मौके पर प्राचार्या डॉ करुणा प्रसाद व अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें