BOKARO NEWS: बोकारो में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने को लेकर फिर हलचल तेज
BOKARO NEWS: उपायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को दिया है जगह चिन्हित करने का निर्देश, दशकों पुरानी है मांग
By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 11:04 PM
सीपी सिंह, बोकारो, बोकारो में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने को लेकर एक बार फिर से हलचल बढ़ी है. उपायुक्त विजया जाधव ने ट्रांसपोर्ट नगर बनाने को लेकर चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार को निर्देश दिया है. जगह फाइनल होने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर बसाने को लेकर आगे की कार्रवाई होगी. बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग कई दशक से होते रही है. बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज समेत विभिन्न संगठनों ने विभिन्न स्तर पर 100 से अधिक बार ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग की है.
ट्रांसपोर्ट नगर बनने से एकत्र उद्यम का विकास, जाम से मिलेगी मुक्ति
ट्रांसपोर्ट नगर बन जाने निर्माण स्थल के पास एकत्रित उद्यम का विकास होगा. वहां एकत्र रूप से भारी वाहन का सर्विसिंग सेंटर खुलेगा. ट्रांसपोर्ट नगर में चालक व उपचालक की ठहरने की व्यवस्था होती है, इसलिए छोटे-छोटे होटल भी खुलेगा. साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर से दुकान तक सामान पहुंचाने के लिए छोटे मालवाहक वाहन की डिमांड भी बढ़ेगी. इसके अलावा भी कई लाभ स्थानीय स्तर पर मिलेगा. जानकार बताते हैं कि ट्रांसपोर्ट नगर बन जाने से चास से जाम की समस्या व नो इंट्री की समस्या बहुत हद तक खत्म हो जायेगी. चास को बोकारो जिला का थोक बाजार माना जाता है. यहां हर दिन सैंकड़ों वाहन से खाद्य व अन्य सामग्री उतरती है. बड़े वाहन माल उतारने में कई बार जाम की स्थिति पनप जाती है. जबकि, ट्रांसपोर्ट नगर बन जाने से यह स्थिति नहीं होगी.
पहले भी जगह हो चुकी है चिन्हित
सड़क पर गाड़ी खड़ा करने की विवशता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .