BOKARO NEWS: सालभर में एक-दो बार ही होती है एनजेसीएस की बैठक, नहीं हो रहा समस्याओं का समाधान
BOKARO NEWS: सेल व बीएसएल के कर्मियों में आक्रोश, वेज रिवीजन, पर्क्स का एरियर सहित दर्जनों मांगें हैं लंबित
By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:49 PM
बोकाराे, 2021 में 20-21 अक्तूबर को 292वीं एनजेसीएस मीटिंग. 2022 में 19 जुलाई को 293वीं एनजेसीएस मीटिंग, 2024 में 20 जनवरी को 294वीं एनजेसीएस मीटिंग. ऐसे में बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल कर्मियों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा. सालभर में एक-दो बार हीं एनजेसीएस की बैठक होती है. वेज रिवीजन, पर्क्स का एरियर सहित दर्जनों मांगें लंबित है. बीएसएल सहित सेल कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. एनजेसीएस की नियमित बैठक नहीं होने से कर्मियों को हर माह लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.
नहीं मिल रहा बढ़ा हुआ वेतन व एरियर
2001 (1997) के वेज रिवीजन से प्रत्येक रिवीजन में 4-8 साल विलंब किया जा रहा है. इस कारण कर्मियों को कई नुकसान उठाना पड़ रहा है. गैर निर्वाचित नेताओं का समूह वेज रिवीजन समझौते पर सरकार के मंजूरी मिलने के दिन से पर्क्स में वृद्धि को प्रभावी करता है. इससे सेल कर्मी को पर्क्स का एरियर का भुगतान नहीं किया जाता है, जबकि अधिकारी को पर्क्स का एरियर का भुगतान किया जाता है. समय पर वेज रिवीजन नहीं होने से बढ़ा हुआ वेतन व एरियर नहीं दिया जाता है. इससे नुकसान होता है.
कर्मी को पांच लाख से 12 लाख रुपये तक का नुकसान
दो विशेष इंक्रीमेंट का भुगतान नहीं
कोट
एनजेसीएस यूनियन व उसके नेता कर्मियों के लिए कार्य नहीं करते है, बल्कि सेल प्रबंधन को फायदा पहुंचाने के लिए कार्य करते है. कर्मियों के बगैर हल हुए मुद्दों की सूची एनजेसीएस यूनियन व उसके नेताओं की विफलता कहानी बता रहे है. बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ बीएकेएस ने एनजेसीएस यूनियनों व उसके नेताओं की नाकामी का पोल खोला है.
हरिओम,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .